Surprise Me!

'भारतीयों के मन में बसे रहेंगे शिंजो, मेरे लिए ये पीड़ा का दिन', श्रद्धांजलि देते हुए बोले PM Modi | पंचनामा

2022-07-08 128 Dailymotion

पीएम मोदी (PM Modi) ने आज अरुण जेटली (Arun Jaitley) को समर्पित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज का दिन मेरे लिए अपूर्णीय क्षति और असहनीय पीड़ा का दिन है. मेरे घनिष्ठ मित्र और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंजो (Former PM Shinzo Abe) आबे अब हमारे बीच नहीं रहे. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मेरी लिए भी दुखद घड़ी है. वो मेरे तो साथी थे ही, लेकिन भारत के साथ भी उन्होंने घनिष्टता निभाई.

Buy Now on CodeCanyon